कप्तान श्रीजेश ने मैड्रिड रवाना होने से पूर्व यहां कहा, रियो में सभी मैच अहम होंगे। हमारी टीम जीत के लिए खेलेगी, चाहे आयरलैंड हो, कनाडा या हॉलैंड। हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। हमने हर टीम के लिये अलग-अलग रणनीति बनाई है। लेकिन हम इसका खुलासा नहीं कर सकते। मैदान पर हम खेल के अपने मूल सिद्वांतों के साथ खेलेंगे।