'रियो' के लिए भारतीय खिलाड़ियों की संख्या पहुंची 99

मंगलवार, 14 जून 2016 (00:00 IST)
नई दिल्ली। ब्राजील के रियो में अगस्त में होने वाले खेलों के महाकुंभ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की संख्या अब तक 99 पहुंच चुकी है जिसमें 54 पुरुष और 45 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक में देश का एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को इस बार भारतीय दल के ध्वजवाहक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
       
ओलंपिक के लिए  भारतीय खिलाड़ियों के 99 की संख्या अब एक रिकॉर्ड बन चुकी है और इस संख्या ने 2012 के लंदन ओलंपिक की 83 खिलाड़ियों की संख्या को काफी पीछे छोड़ दिया है। भारतीय खिलाड़ियों का रियो का आंकड़ा 100 से कहीं आगे जाने की उम्मीद है क्योंकि अभी एथलेटिक्स, मुक्केबाजी और तीरंदाजी में कुछ और खिलाड़ियों के क्वालीफाई करने की संभावना है।
         
क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों में सबसे अधिक संख्या (32) हॉकी की है जिसमें 16 पुरूष और 16 महिला सदस्ई य टीमें हिस्सा लेंगी। हॉकी के बाद दूसरे नंबर पर एथलेटिक्स है जिसमें अब तक 19 एथलीटों ने क्वालीफाई किया है। एथलीटों में 10 पुरुष और नौ महिला शामिल हैं। भारतीय पुरूष और महिला रिले टीमें, डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा और कुछ अन्य एथलीट अभी क्वालिफिकेशन की होड़ में लगे हुए हैं। 
        
निशानेबाज तीसरे नंबर पर आते हैं जिसमें नौ पुरूष और तीन महिलाओं सहित कुल रिकार्ड 12 निशानेबाजों ने क्वालीफाई किया है। भारत के निशानेबाजों में लंदन में दो पदक जीते थे। भारतीय कुश्ती दल चौथे नंबर पर है। पांच पुरुष और तीन महिला पहलवानों ने ओलंपिक में जगह बनाई है। भारत ने लंदन में कुश्ती में भी दो पदक हासिल किए थे। 
 
बैडमिंटन में रिकॉर्ड सात खिलाड़ी हिस्सा लेने उतरेंगे जिसमें चार महिला और तीन पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं। लंदन में कांस्य पदक जीतने वाली साइना ने रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था और वे एक बार फिर भारत की पदक उम्मीदों का केंद्र रहेंगी।
                
तीरंदाजी में अब तक चार खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है जबकि टेबल टेनिस और टेनिस में यह संख्या चार चार है। ओलंपिक में पहली बार शामिल होने जा रहे गोल्फ में तीन खिलाड़ी क्वालीफाई कर चुके हैं। अनिर्बाण लाहिड़ी, एसएसपी चौरसिया और अदिति अशोक पहली बार ओलंपिक खेलने उतरेंगे।
                
भारोत्तोलन में दो और जिम्‍नास्टिक, मुक्केबाजी, जूडो तथा रोइंग में एक-एक खिलाड़ी ने क्वालीफाई किया है। भारत की नौ सदस्‍यीय मुक्केबाजी टीम अजरबैजान के बाकू में पुरुष क्वालिफायर टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। भारत को अब तक शिव थापा ने मुक्केबाजी में एकमात्र कोटा दिलाया है।
                    
लंदन में चार साल पहले कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त, बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और निशानेबाज गगन नारंग इस बार भी ओलंपिक में उतरेंगे जबकि रजत विजेता पहलवान सुशील कुमार, रजत विजेता निशानेबाज विजय कुमार और कांस्य पदक विजेता महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम इस बार क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं। हालांकि मैरीकॉम को वाइल्ड कार्ड दिलाने की कोशिश की जा रही है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें