एटीपी एकल रैंकिंग में अमेरिकी ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले साकेत मयनेनी 143वें, युकी भांबरी 171वें और रामकुमार रामनाथन 202वें नंबर पर हैं। महिलाओं की डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा ने युगल में शीर्ष पर अपनी जगह मजबूत कर दी है।
सानिया और रोमानिया की मोनिका निकोलेस्कु ने यूएस ओपन से पहले कनेक्टिकट ओपन में खिताब जीता था। सानिया के अब 11,260 रेटिंग अंक हैं और वे दूसरे नंबर पर काबिज स्विट्जरलैंड की अपनी पूर्व जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस (10945) से 315 रेटिंग अंक आगे हैं। (भाषा)