लुइस हैमिल्टन ने मोहम्मद अली को समर्पित की जीत

सोमवार, 13 जून 2016 (19:17 IST)
मांट्रियाल। तीन बार के विश्व चैंपियन ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन ने पांचवीं बार कनाडा ग्रां प्री फार्मूला वन का खिताब अपने नाम कर लिया है और इस जीत को उन्होंने महान मुक्केबाज मोहम्मद अली को समर्पित किया।
        
हैमिल्टन ने मर्सिडीज के अपने टीम साथी निको रोजबर्ग को हराकर चैंपियनशिप में नौ अंकों की बढ़त हासिल कर ली है। हैमिल्टन ने एक घंटा 35 मिनट 05.296 सेकंड का समय लेकर जीत हासिल की।

फार्मूला वन सत्र की शुरुआती चार रेस जीतने वाले रोजबर्ग अपने प्रदर्शन को जारी नहीं रख सके और वे पांचवें स्थान पर रहे। रोसबर्ग ने हैमिल्टन से एक मिनट 02.093 सेकंड का अधिक समय लिया। 
        
फेरारी के सेबेस्टियन वेटल दूसरे तथा विलियम्स के फिनलैंड के रेसर वाल्टेरी बोतास तीसरे स्थान पर रहे। फार्मूला वन में एकमात्र भारतीय टीम फोर्स इंडिया के दोनों ड्राइवर टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे। निको हल्केनबर्ग ने आठवें स्थान के साथ चार अंक और सर्जियो पेरेज ने 10वें स्थान के साथ एक अंक हासिल किया।  
         
एफवन सत्र में 21 में से सात राउंड के बाद हैमिल्टन के 107 अंक हो गए हैं और उन्होंने शीर्ष पर चल रहे रोजबर्ग से अपना फासला कम कर नौ अंकों का कर लिया है। रोजबर्ग के 116 अंक हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें