सेंट्रल इंडिया टेबल टेनिस स्पर्धा आरंभ

मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (00:56 IST)
इंदौर। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा अभय प्रशाल में आयोजित इलेवन स्पोर्ट्‌स राष्ट्रीय रेंकिंग (सेंट्रल इंडिया) टेबल टेनिस स्पर्धा रोचक मुकाबलों के साथ आरंभ हुई। 
स्पर्धा के महिला वर्ग के ग्रुप लीग मुकाबलों में म.प्र. की शास्वती घोष, इति शर्मा (हिमाचल प्रदेश), हर्ष वर्धिनी (एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया), सानिया सहगल (हरियाणा), अर्चना कामथ (एएआई), मारिया रोनी (केरल), अनुष्का दत्ता (आरएसपीबी), मानसी देशपाण्डे (महाराष्ट्र), प्रियदर्शिनी दास (पश्चिम बंगाल) श्रीजा अकुला (एएआई), एस. सेल्वाकुमार (तमिलनाडु), मौमिता दत्ता (पश्चिम  बंगाल), रितिका कुंडु (उत्तर बंगाल), टेक्मी सरकार (आर.एस.पी.बी.), सुकन्या बोस (आर.एस.पी.बी.), प्रिती मोकाशी (महाराद्गट्र), मनुश्री पाटिल (महाराष्ट्र), अश्लेषा त्रेहन (आरएसपीबी) ने अपने-अपने मुकाबले जीते।
पुरुष वर्ग के ग्रुप लीग मुकाबलो में मध्यप्रदेश के प्रतीश जंजीरे, इमरान कुरैशी, शुभ्रजीत घोष, एस. सामल (तेलंगाना), सी. इमरान (छत्तीसगढ़), एस. मलिक (पश्चिम बंगाल), सार्थक सेठ (उ.प्र.), एस. शेषाद्री (तमिलनाडु), शुभम भांमरी (दिल्ली), राजा कुंडु (उत्तर बंगाल), राहुल मल्होत्रा (पंजाब), अनंथ देवराजन (तमिलनाडु) ने अपने मुकाबले जीते।
स्पर्धा का विधिवत शुभारंभ इन्दौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शंकर लालवानी के मुख्य अतिथ्य एवं हिन्दुस्तान पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के कार्पोरेट प्रमुख अनुपम तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कांपिटिशन मैनेजर एन. गणेशन, म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, बैंक ऑफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक पी. आर. वागस्कर म. प्र. टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
 
इस दौरान रियो ओलंपिक में भारतीय टेबल टेनिस टीम के प्रशिक्षक रहे संदीप गुप्ता को सम्मानित किया गया। 
अतिथियों का स्वागत शरद गोयल, नरेन्द्र शर्मा, आर. सी. मौर्य, गौरव पटेल, शिरिष भागवत, अमित कोटिया, गुरदीप सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन नीलेश वेद ने किया तथा आभार प्रमोद गंगराड़े ने व्यक्त किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें