जोकोविच और सेरेना को विंबलडन में शीर्ष वरीयता

बुधवार, 22 जून 2016 (22:57 IST)
लंदन। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और नंबर एक महिला खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स को सोमवार से शुरू हो रहे वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन में क्रमश: पुरुष और महिला एकल में शीर्ष वरीयता दी गई है।
जोकोविच और सेरेना दोनों ही गत वर्ष के विंबलडन चैंपियन है। जोकोविच ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन के खिताब नंबर दो मरे को हराकर जीते थे। यदि विंबलडन में सबकुछ ठीक ठाक रहा तो दोनों खिलाड़ी रिकॉर्ड बराबरी करने वाले आठवें ग्रैंड स्लेम फाइनल में भिड़ सकते हैं। 
 
जोकोविच विंबलडन में 2011, 2014 और 2015 में विजेता रह चुके हैं और इस बार उनका लक्ष्य इस ग्रास को चैंपियनशिप में खिताबी हैट्रिक पूरा करना है। दूसरी सीड मरे यहां 2013 में चैंपियन रहे थे और वे इस साल दोनों ग्रैंड स्लेम के फाइनल में पहुंचे हैं। तीसरी सीड फेडरर गत वर्ष फाइनल में जोकोविच के हाथों हार गए थे।
 
फेडरर ने अपने 17 ग्रैंड स्लेम खिताबों में अपना आखिरी खिताब 2012 में विंबलडन में जीता था और उन्हें उसके बाद से अपने 18वीं ग्रैंड स्लेम की तलाश है। महिलाओं में टॉप सीड सेरेना विंबलडन में छह बार विजेता रह चुकी है। उन्होंने यहां 2002, 2003, 2009, 2010, 2012 और 2015 में खिताब जीते हैं। उन्हें अपने 22वें ग्रैंड स्लेम खिताब की तलाश हैं ताकि वे जर्मनी की स्टेफी ग्राफ की बराबरी कर सके। उन्हें फ्रेंच ओपन के फाइनल में गरबाइन मुगुरुजा से हार का सामना करना पड़ा था।
 
ब्रिटेन के एंडी मरे को दूसरी और यहां सात बार विजेता रहे स्विट्‍जरलैंड के रोजर फेडरर को तीसरी वरीयता दी गई है। स्विट्‍जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका को चौथी, जापान के केई निशिकोरी को पांचवीं, कनाडा के मिलोस राओनिक को छठी, फ्रांस के रिचर्ड गास्के को सातवीं, ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को आठवीं, क्रोएशिया के मारिन सिलिच को नौंवीं और चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच को दसवीं वरीयता दी गई है।
 
महिलाओं में स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को दूसरी ,पोलैंड की एग्निस्ज्का रदवांस्का को तीसरी, जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को चौथी, रोमानिया की सिमोना हालेप को पांचवीं,बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को छठी, इटली की रार्बटा विंसी को सातवीं, स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेसिंक को आठवीं, अमेरिका की वीनस विलियम्स को नौवीं और अमेरिका की मेडीसन कीस को दसवीं वरीयता दी गई। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें