Other Sports News, PV Sindhu, Rio Olympics, companies, agreements, brand value अन्य खेल समाचार, पीवी सिंधु, रियो ओलंपिक, कंपनियां, करार, ब्रांड वैल्यू
सिंधु की ब्रांड प्रबंधन देख रही ‘बेसलाइन वेंचर्स’ के सहसंस्थापक और निदेशक रामकृष्णन आर. ने कहा कि हालांकि प्रायोजन ओलंपिक से पहले कर लिए गए थे इसलिए वे उनकी घोषणा नहीं करना चाहते थे, क्योंकि प्रतियोगिता की तैयारी को देखते हुए उसका काफी व्यस्त कार्यक्रम था।
रामकृष्णन ने कहा कि ओलंपिक से पहले 2 ब्रांडों से करार हुआ था। हम उनकी घोषणा नहीं कर पाए थे, क्योंकि ओलंपिक की तैयारियां चल रही थीं इसलिए हम ओलंपिक से पहले उसे ज्यादा प्रोमोट नहीं करना चाहते थे। हम सितंबर के दूसरे हफ्ते में इनकी घोषणा कर सकते हैं। बेसलाइन एक अन्य बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत का भी काम देखते हैं।
उन्होंने कहा कि हमें सिंधु के प्रायोजन के लिए काफी प्रस्ताव मिल रहे हैं। ब्रांड को बनाने में समय लगता है इसलिए हम धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहते हैं और सिंधु की ब्रांड वैल्यू को बढ़ाना चाहते हैं, जो काफी अहम है। (भाषा)