बेल्जियम की मीडिया ने हालांकि कहा था कि पैरालंपियन खिलाड़ी रियो खेलों के बाद ही इच्छामृत्यु ले लेंगी लेकिन मेरिएके ने इन खबरों का खंडन किया है। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में भावुक होते हुए कहा मैंने इच्छामृत्यु के लिए अर्जी की है और यह दस्तावेज मेरे हाथ में हैं। लेकिन मैं अब भी जीवन के हर पल का मजा ले रही हूं। जब वह पल आए गा जब मुझे अधिक खराब दिन झेलने होंगे तब मैं इन कागजों का उपयोग करूंगी। लेकिन फिलहाल वह समय नहीं आया है।
मेलिएके बेल्जियम की सबसे सफल पैरालंपियन हैं जिन्होंने 2012 लंदन पैरालंपिक में 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण तथा रजत जीता था। युवावस्था से ही बीमारी से जूझ रही खिलाड़ी ने रियो पैरालंपिक के बाद संन्यास की भी घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा अपने जीवन को त्याग देने का विकल्प मेरे पास है और इसी से मुझे ताकत मिलती है। जब मेरे पास यह कागज नहीं थे तब मैं आत्महत्या करने के बारे में सोच रही थी।