उन्होंने शुरूआत में देरी के बावजूद अंतिम कुछ मीटरों में साथी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़कर खिताब जीता। समीर ने इससे पहले 2008 और 2011 में अंतरराज्यीय खिताब जीता था। महिलाओं के वर्ग में कर्नाटक की रीना जार्ज 100 मीटर में चैंपियन बनीं। उन्होंने दुती चंद और सर्बाणी नंदा की अनुपस्थिति का पूरा फायदा उठाकर 11.99 सेकंड में दौड़ पूरी करके स्वर्ण पदक हासिल किया।