ब्राजील के रियो डी जेनेरो में पांच अगस्त से होने वाले ओलंपिक के लिए भारतीय दल के दल प्रमुख राकेश गुप्ता ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में सलमान के विवादित बयान के संदर्भ में पूछे जाने पर कहा, यह उनका (सलमान) अपना निजी विचार है। आईओए का इससे कोई लेना-देना नहीं है। हमारे निर्णय में कोई परिवर्तन नहीं आया है और सलमान रियो ओलंपिक के लिए सद्भावना दूत बने रहेंगे।