सेरेना, मरे और फेडरर विम्‍बलडन के दूसरे दौर में

मंगलवार, 28 जून 2016 (23:53 IST)
लंदन। गत चैंपियन और विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स, दूसरी सीड ब्रिटेन के एंडी मरे तथा सात बार के चैंपियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्‍बलडन टेनिस चैंपियनशिप में शानदार शुरुआत करते हुए  दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
                     
शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना ने मंगलवार को  स्विटजरलैंड की आमरा सादीकोविच को एक घंटे 13 मिनट में 6-2, 6-4 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में स्थान बना लिया जहां उनका मुकाबला हमवतन क्रिस्टिना मैक्हेल से होगा जिन्होंने स्लोवाकिया की डेनियला हांतुकोवा को 7-5,6-2 से हराया।
       
मरे ने हमवतन लियाम ब्राडी को लगातार सेटों में एकतरफा अंदाज में 6-2, 6-3, 6-4 से पीट दिया। मरे ने यह मुकाबला एक घंटे 42 मिनट में जीता। 17 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन फेडरर ने घुटने की चोट के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए  सभी चिंताओं को दूर कर दूसरे दौर में स्थान बना लिया। 34 वर्षीय फेडरर ने अर्जेंटीना के गुइडो पेला को  7-6, 7-6,  6-3 से हराया जहां अब उनके सामने ब्रिटिश क्वालिफायर मार्कस विलिस की चुनौती होगी जो दुनिया के 772वीं रैंकिंग के खिलाड़ी हैं।
       
चौथी वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को दो घंटे 23 मिनट तक चले कड़े संघर्ष में 7-6, 6-1, 6-7, 6-4 से हराया। दूसरे दौर में मरे का मुकाबला ताइपे के ए न सुन लू से और वावरिंका का मुकाबला अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से होगा। 
 
फेडरर घुटने और पीठ की चोट के कारण इस वर्ष फ्रेंच ओपन में भी नहीं खेले थे जिस कारण से उनके लगातार 65 ग्रैंड स्लेम में उतरने की लय भी टूट गई। फेडरर को लेकर टूर्नामेंट में सबसे अधिक उत्साह था और जैसे ही वह सेंटर कोर्ट पर उतरे सभी का ध्यान उनकी तरफ ही था।
                
फेडरर ने अपने 18वें ग्रैंड स्लेम अभियान की शुरुआत जीत के साथ की और 51वीं रैंकिंग के पेला को एक भी ब्रेक प्वांइट नहीं लेने दिया। मैच के बाद फेडरर ने कहा मैं विंबलडन में जरूर खेलना चाहता था इसलिए  अभ्यास में जुटा था। लगातार सेटों में पहली जीत अच्छी रही और अब मैं विलिस के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं।
     
पुरुष वर्ग में पांचवीं सीड जापान के केई निशिकोरी, छठी सीड कनाडा के मिलोस राओनिक, सातवीं सीड फ्रांस के रिचर्ड गास्के, 12वीं वरीय फ्रांस के ही जो विल्फ्रेड सोंगा, 15वीं सीड ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस और 16वीं सीड फ्रांस के जाइल्स सिमोन ने दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन वरीय खिलाड़ियों में 17 वीं सीड फ्रांस के गाएल मोंफिल्स और 29वीं सीड उरूग्वे के पाब्लो क्यूवास गैर वरीय खिलाड़ियों से हारकर बाहर हो गए।
 
फ्रांस के जेरेमी चार्डी ने मोंफिल्स को मैराथन मुकाबले में 6-7, 6-0, 4-6, 6-1, 6-2 से मात दी जबकि पाब्लो को रूस के आंद्रेई कुज्नेत्सोवा ने 6-3, 3-6, 5-7, 6-3, 6-4 से हराया। निशिकोरी ने आस्ट्रेलिया के सैम्युअल ग्रोथ को लगातार सेटों में 6-4,6-3,7-5 से, राओनिक ने स्पेन के पाब्लो कारीनो को 7-6, 6-2, 6-4 से, गास्के ने ब्रिटेन के एल्जाज बेदेने को 6-3, 6-4, 6-3 से, किर्गियोस ने चेक गणराज्य के रादेक स्तेपानेक को 6-4, 6-3, 6-7, 6-1 से और सिमोन ने सर्बिया के यांको टिप्सारेविच को 4-6, 6-4, 7-5, 6-3 से हराया।
      
महिला एकल के पहले दौर के अहम मुकाबलों में चौथी सीड जर्मनी की एंजेलिक केर्बर, 15वीं सीड चेक गणराज्य के कैरोलिना प्लिस्कोवा, 22वीं सीड सर्बिया की ए लेना यांकोविच, पांचवीं सीड रोमानिया की सिमोना हालेप, फ्रेंच ओपन चैंपियन और दूसरी सीड गरबाइन मुगुरूजा, 12वीं सीड स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो ने अपने अपने मुकाबले जीत दूसरे दौर का टिकट कटाया।
      
प्लिस्कोवा ने बेल्जियम की यानिना विकमेयर को 6-2, 0-6, 8-6 से, केर्बर ने ब्रिटेन की लॉरा राबसन को 6-2, 6-2 से, हालेप ने स्लोवाकिया की एना कैरोलिना श्मिडोवा को 6-4, 6-1 से, मुगुरूजा ने इटली की कैमिला ज्योर्जी को 6-2, 5-7, 6-4 से और नवारो ने चीन की झांग शुआई को 6-3, 4-6, 6-4 से हराया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें