देश के सर्वाधिक गोल करने वाले छेत्री ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट द-एआईएफएफ डाट काम से कहा, ‘सरल भाषा में कहूं तो इस मैच से फैसला होगा कि भारतीय फुटबॉल क्लब इतिहास में नया अध्याय लिख सकता है या नहीं। हम कुछ विशेष हासिल करने के करीब हैं और यह 90 मिनट के अंदर तय हो जाएगा।’ उन्होंने कहा कि यह मैच सिर्फ बेंगलुरु के लिये ही अहम नहीं है बल्कि पूरे देश के लिये है।
छेत्री ने कहा, ‘सबसे अहम है कि यह सिर्फ बेंगलुरु या कर्नाटक तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे पूरा भारत जुड़ा हुआ है। इसलिए मैं और मेरी टीम के साथी पूरे देश से इसमें हमारा समर्थन करने के लिए कह रहे हैं।’