बृजभूषण ने कहा कि सुशील पिछले सत्र में लीग शुरू होने से पहले इसका हिस्सा लिया था। नीलामी के लिए भी उनकी सहमति थी लेकिन बाद में वे लीग से हट गए थे। जहां तक इस सत्र की बात है तो फेडरेशन ने किसी खिलाड़ी पर प्रतिबंध नहीं लगाया है और जो खिलाड़ी लीग में खेलना चाहते हैं उन्हें लिखित में फेडरेशन को सूचित करना होगा।
सुशील गत वर्ष चोट का हवाला देते हुए लीग से हट गए थे। इस साल रियो ओलंपिक से पहले नरसिंह यादव के साथ ट्रॉयल कराने को लेकर सुशील का फेडरेशन के साथ लंबा विवाद चला था, जो उच्च न्यायालय तक गया था। सुशील के लिए फिलहाल डब्ल्यूडब्ल्यूई में उतरने की चर्चाएं भी चल रही हैं लेकिन इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। डब्ल्यूडब्ल्यूई के आयोजक हाल में इस सिलसिले में सुशील से मिले भी थे। (वार्ता)