Kho Kho World Cup में हिस्सा लेने वाली विदेशी टीमें जल्द आने वाली हैं नई दिल्ली

WD Sports Desk

गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (16:39 IST)
खो खो विश्वकप में हिस्सा लेने वाली अधिकतर विदेशी टीमें 10 और 11 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी पहुंच जायेंगी।विश्वकप आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने बुधवार को यहां बताया की हवाई अड्डे पर खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारी और टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रायोजक जीएमआर के अधिकारी विदेशी खिलाडियों और टीम के सदस्यों का भारतीय परम्परा के अनुरूप स्वागत करेंगे।



The Aussies will be eager to leave their mark at the inaugural Kho Kho World Cup!

Stay tuned for all things #KhoKhoWorldCup 2025! – Visit the official website https://t.co/fKFdZBbuS0 or download Android… pic.twitter.com/hwbPSODJbX

— Kho Kho World Cup India 2025 (@Kkwcindia) January 8, 2025
उन्होंने कहा कि विदेशी खिलाड़ियों के लिए एक स्पेशल वेलकम डेस्क स्थापित किया जायेगा तथा उन्हें लाउन्ज फैसिलिटीज प्रदान की जाएंगी। होटल पहुंचने पर मेहमान खिलाड़ियों का विश्वकप ट्रॉफी के आकार के केक, भारतीय और विदेशी धुनों के साथ से स्वागत किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि खो-खो विश्वकप 13 से 19 जनवरी तक हो रहा है। भारत विश्वकप की मेजबानी कर रहा है, सभी मुकाबले नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेले जायेंगे। इस विश्वकप में छह महाद्वीपों के 24 देश शिरकत करेंगे।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें