हरिकृष्णा 4 अंक के साथ संयुक्त रूप से 6ठे स्थान पर रहे। वे विश्वनाथन आनंद के बाद भारत का नया नंबर एक खिलाड़ी बनने से सिर्फ 15 अंक दूर हैं। वे चीन के डांग्झू में इस साल एक और सुपर टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, वहीं अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव (6 अंक) ने नीदरलैंड्स के अनीष गिरि (5.5 अंक) को हराकर दूसरी जीत दर्ज करते हुए खिताब को अपने नाम कर लिया।