कश्यप के अनुसार मुझे लगा था कि दो सप्ताह में खेलने लगूंगा लेकिन अब निराशा के सिवा कुछ नहीं बचा। भावी टूर्नामेंटों के बारे में पूछने पर कश्यप ने कहा कि मुझे तीन सप्ताह और इंतजार करना होगा, जिसके बाद ही तय करूंगा कि आगे क्या होगा। शायद मई या जून में खेल सकूं।