चोट के कारण कश्यप का ओलंपिक सपना टूटा

मंगलवार, 5 अप्रैल 2016 (21:15 IST)
नई दिल्ली। घुटने की चोट से जूझ रहे राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप की ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर लगभग पानी फिर गया है क्योकि उन्हें इस महीने होने वाली मलेशिया सुपर सीरिज प्रीमियर और सिंगापुर ओपन से नाम वापिस लेना पड़ा है।
अपने करियर के सबसे खराब दौर से जूझ रहे कश्यप को इन दोनों टूर्नामेंटों से पहले चोट से उबरने की उम्मीद थी लेकिन अब यह मुमकिन नहीं है।
 
कश्यप ने कहा कि इस पूरे महीने मैं कोई टूर्नामेंट नहीं खेल सकूंगा। चोट काफी खराब थी। मुझे लगता है कि पहला उपचार ही सही नहीं हुआ। डॉक्टरों ने मुझसे कहा था कि मैं दो हफ्ते में ठीक हो जाऊंगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
 
कश्यप के अनुसार मुझे लगा था कि दो सप्ताह में खेलने लगूंगा लेकिन अब निराशा के सिवा कुछ नहीं बचा। भावी टूर्नामेंटों के बारे में पूछने पर कश्यप ने कहा कि मुझे तीन सप्ताह और इंतजार करना होगा, जिसके बाद ही तय करूंगा कि आगे क्या होगा। शायद मई या जून में खेल सकूं।
 
इस बीच भारत के विनीत मैनुअल और एस संजीत मलेशिया ओपन के क्वालीफायर में डेरेन इसाक और जिन वा तान से 15-21, 12-21 से हार गए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें