12 खिलाड़ियों की पाकिस्तानी टीम का इस भारतीय शहर में हुआ स्वागत

WD Sports Desk

सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (18:39 IST)
भारतीय उच्चायोग से वीजा मिलने के बाद पाकिस्तान का 12 सदस्यीय दल दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स महासंघ (SAFF) जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को चेन्नई के लिए रवाना हो गया।एक अधिकारी ने पुष्टि की कि शनिवार को वीजा मिलने के बाद एथलीट और अधिकारी चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान का दल वाघा सीमा के रास्ते रवाना हो गया है, जहां से वे अमृतसर जाएंगे और वहां से विमान से चेन्नई पहुंचेंगे जहां दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है।’’

बाद में इस प्रतियोगिता के आयोजक भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने कहा कि पाकिस्तानी दल वाघा सीमा पर पहुंच गया है।

Pakistan junior athletics team and officials arrived today at wagah border in Amritsar. The athletes will compete at SAAF junior championship in Chennai starting September 11.@Adille1 pic.twitter.com/OQ5QVEIXe4

— Athletics Federation of India (@afiindia) September 9, 2024
एएफआई ने टीम की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तान की जूनियर एथलेटिक्स टीम और अधिकारी आज अमृतसर में वाघा सीमा पर पहुंच गए हैं। खिलाड़ी 11 सितंबर से चेन्नई में शुरू होने वाली सैफ जूनियर चैंपियनशिप में भाग लेंगे।’’सैफ जूनियर चैंपियनशिप 11 से 13 सितंबर तक चेन्नई में आयोजित की जाएगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी