पाकिस्तान सैफ चैम्पियनशिप से हटा

मंगलवार, 24 नवंबर 2015 (07:39 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान तिरुवनंतपुरम में 23 दिसंबर से तीन जनवरी तक होने वाली सैफ चैम्पियनशिप से हट गया है।
 
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के महासचिव कुशाल दास ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान बिना कोई कारण दिए चैम्पियनशिप से हट गया है।
 
दास ने कहा, 'हमें सूचित किया गया है कि पाकिस्तान सैफ चैम्पियनशिप से हट गया है। उन्होंने हटने का कोई कारण नहीं बताया है।'
 
पाकिस्तान ने हाल में किसी क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है जिसमें सिलहट में हुई पहली सैफ अंडर 16 चैम्पियनशिप, नेपाल में हुई सैफ अंडर 19 चैम्पियनशिप और ढाका में इस साल हुई एएफसी अंडर 21 चैम्पियनशिप भी शामिल है। पीएफएफ के विवादास्पद चुनाव में उच्च न्यायालय के बाद यह फैसला किया गया है।
 
पाकिस्तान की मीडिया में आई खबरों के अनुसार अदालत के आदेश के बाद फुटबाल महासंघ की सभी गतिविधियां निलंबित हैं। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें