भारत ने पाकिस्तान को हराकर स्नूकर टीम विश्व कप जीता

शनिवार, 3 मार्च 2018 (14:38 IST)
दोहा। पंकज आडवाणी और मनन चन्द्रा की भारतीय जोड़ी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शनिवार को यहां फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहले आईबीएसएफ स्नूकर टीम विश्व कप का खिताब जीत लिया।
 
 
शुक्रवार रात हुए 'बेस्ट ऑफ फाइव फाइनल' में 0-2 से पिछड़ने के बाद भारत तीसरे फ्रेम में भी 0-30 से पीछे था। चन्द्रा ने इसके बाद 39 के ब्रेक के साथ भारत को वापसी दिलाई और फिर आडवाणी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रेम भारत की झोली में डाल दिया।
 
चौथे फ्रेम में बाबर मसीह के खिलाफ 1-20 से पिछड़ते हुए आडवणी मुश्किल में थे लेकिन इसके बाद उन्होंने 69 के शानदार ब्रेक के साथ भारत को 2-2 से बराबरी दिला दी। चन्द्रा और मोहम्मद आसिफ के बीच 5वें और निर्णायक फ्रेम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अहम मौके पर धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की।
 
फाइनल में भारत की शुरुआत खराब रही। बाबर ने पहले फ्रेम में चन्द्रा को आसानी से 73-24 से हराया जबकि आसिफ ने आडवाणी को कड़े मुकाबले में 61-56 से हराकर पाकिस्तान को 2-0 की बढ़त दिलाई।
 
युगल मैच में आडवाणी और चन्द्रा ने 72-47 की जीत से वापसी की और फिर अगले 2 एकल फ्रेम भी जीतकर खिताब जीत लिया। इस जीत के साथ आडवाणी के विश्व खिताब की संख्या 19 हो गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी