आडवाणी के लिए आजादी ही सफलता की कुंजी...

शुक्रवार, 7 जुलाई 2017 (22:43 IST)
नई दिल्ली। सोलह बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी के पास अब पाने के लिए कुछ नहीं बचा है लेकिन  वह ऐसे खिलाड़ी के रूप में निखरना चाहते हैं जो महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर की तरह शांतचित्त होकर  खेलता है ।
 
हाल ही में लक्ष्मण रावत और मलकीत सिंह के साथ एशियाई टीम चैम्पियनशिप खिताब जीतने वाले आडवाणी  ने यहां पहुंचने के बाद कहा, मैं अधिक आजादी के साथ खेलना चाहता हूं। मेरे लिए यही सफलता की कुंजी है।  मैं अपने सर्वश्रेष्ठ फार्म में हूं और इसका पूरा उपयोग करना चाहता हूं। 
 
उन्होंने कहा, मैं अपने खेल का पूरा मजा भी लेना चाहता हूं। जिस तरह से रोजर टेनिस खेलता है। उम्मीद है  कि मैं इसी तरह संयम के साथ और शांतचित्त होकर खेलता रहूंगा। 
 
आडवाणी ने आगे कहा, इसके अलावा मैं अपने बी और सी मैचों को मैनेज करना चाहता हूं। आप हर समय ए  स्तर के मैच नहीं खेल सकते। दिन खराब होने पर आप कैसे खेलते हैं, उसी से तय होता है कि आप कितने  महान खिलाड़ी हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें