हरिकृष्णा ने चौथे राउंड में दर्ज की पहली जीत

शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (17:52 IST)
बिएल (स्विटजरलैंड)। भारतीय ग्रैंड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा ने पिछले राउंड में लगातार ड्रॉ के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए स्थानीय खिलाड़ी नोएल स्टूडर को हराकर यहां बिएल चेस फेस्टिवल के चौथे राउंड में धमाकेदार जीत दर्ज कर ली। 
         
विश्व के 20वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने सफेद मोहरों से खेलते हुए शुरुआत से बढ़त बनाकर खेला और विपक्षी खिलाड़ी के खिलाफ आक्रामक दिखे। उन्होंने अपनी चालें काफी तेजी से चलीं और इसी का नतीजा रहा कि स्टूडर 24 चालों के बाद ही हार मान बैठे।
          
31 वर्षीय गुंटूर के शतरंज खिलाड़ी ने कहा, मैंने फ्रेंच डिफेंस की योजना तैयार की थी और मैंने 20वीं चाल में इसका फायदा उठाया जिससे स्विस खिलाड़ी के लिए खेल काफी उलझनभरा हो गया। 
       
हरिकृष्णा के लिए इस चैंपियनशिप में यह पहली जीत भी है, जिसकी बदौलत वह कुल ढाई अंकों के साथ संयुक्त दूसरे पायदान पर बने हुए हैं। भारतीय ग्रैंड मास्टर के सामने अगले राउंड में हंगरी के ग्रैंड मास्टर पीटर लेको की चुनौती होगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें