हमारी संस्था का लक्ष्य ऐसे एथलीटों की मदद करना है और उनके सपनों को पूरा करना है। इस अवसर पर मौजूद भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला और भारतीय जिमनास्टिक महासंघ के उपाध्यक्ष रियाज भाटी ने भी ऐसे एथलीटों को प्रोत्साहित करने की इच्छा जताई। इन आठ पैरा एथलीटों का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने किया है।
इन आठ पैरा एथलीटों में विकास डागर (लंबीकूद), नीरज यादव (भाला, गोला और चक्का फेंक), मनु (दौड़), रिंकू (भाला फेंक), रोहित (भालाफेंक), विजय कुमार (लंबीकूद और 100 मीटर), धरमवीर (क्लब थ्रो) और ज्ञानेन्द्र सिंह (लंबी कूद और 100 मीटर) शामिल हैं। (वार्ता)