केंद्रीय खेल मंत्रालय ने टि्वटर पर यह घोषणा करते हुए कहा कि रियो ओलंपिक के स्वर्ण विजेता को 75 लाख, रजत विजेता को 50 लाख और कांस्य पदक विजेता को 30 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। यह राशि सामान्य ओलंपिक के भारतीय पदक विजेताओं को भी दी जाती है।
भारतीय दल इस प्रकार है :
अंकुर धामा (1500 मी दौड़), मारियप्पन टी (ऊंची कूद), वरुण सिंह भाटी (ऊंची कूद), शरद कुमार (ऊंची कूद), रामपाल चाहर (ऊंची कूद), सुंदर सिंह गुर्जर (भाला फेंक), देवेन्दर झांझरिया (भाला फेंक), रिंकू (भाला फेंक), संदीप (भाला फेंक), नरेन्द्र रणवीर (भाला फेंक), अमित कुमार सरोहा (क्लब थ्रो, चक्का फेंक), धरमबीर (क्लब थ्रो), दीपा मलिक (शॉट पुट) फरमान बाशा (पॉवरलिफ्टिंग), सुयश नारायण जाधव (तैराकी), नरेश कुमार शर्मा (निशानेबाजी) और पूजा (तीरंदाजी)।