ओलिविया ने फाइनल से पहले जापान के लिए सभी 6 जीत की सही भविष्यवाणियां की थीं। ओलिविया को कृत्रिम घास से बने मैदान में रखा जाता था, जहां बाकायदा गोल पोस्ट बने थे और उसके बीच में खेलने वाली टीमों के झंडे रखे जाते थे। ओलिविया को इनमें से एक झंडा चुनना होता था।
इससे पहले ओलिविया ने जापान की स्विट्जरलैंड, कैमरुन, इक्वाडोर, हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ जीत की सही भविष्यवाणी की थी। (वार्ता)