दुनिया के पूर्व नंबर छह खिलाड़ी कश्यप 14 साल में पहले भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने मौजूदा नंबर एक खिलाड़ी को हराया। कश्यप ने पिछले सप्ताह विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज चीन के चेन लोंग को 14.21, 21.17, 21.14 से मात दी थी। वे दो पायदान चढ़कर पुरुष एकल रैंकिंग में 10वें स्थान पर आ गए।