कश्यप दूसरे दौर में, अजय और सिंधू हारे

गुरुवार, 10 सितम्बर 2015 (00:08 IST)
टोक्यो। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप ने बुधवार को यहां जापान ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई, लेकिन अजय जयराम, पीवी सिंधू और ज्वाला गुट्टा तथा अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी पहले दौर की बाधा को पार करने में विफल रही।
कल 29 बरस के हुए राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन कश्यप ने पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी ताकुम उएदा के पहले गेम में 3-2 के स्कोर पर मैच से हटने पर दूसरे दौर में जगह बनाई।
 
विश्व चैम्पियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधू महिला एकल में जापान की मिनात्सु मितानी की चुनौती तोड़ने में नाकाम रहीं और उन्हें पहले दौर में ही 13-21, 21-17, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।
 
डच ओपन चैम्पियन अजय को भी पुरुष एकल के पहले दौर में ही शिकस्त का सामना करना पड़ा। उन्हें डेनमार्क के सातवें वरीय विक्टर एक्सेलसेन ने 21-10, 21-10 से हराया।
 
ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी को हालांकि झाओ युनलेई और झोंग कियानशिन की चीन की आठवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ 54 मिनट में 20-22, 21-18, 13-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
 
प्रादन्या गाडरे और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी भी पहले दौर में मिसाकी मातसुतोमो और अयाका ताकाहाशी की जापान की शीर्ष वरीय जोड़ी से 6-21, 17-21 से हार गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें