पीसीआई अध्यक्ष दीपा मलिक ने कहा, ‘इन प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए कोष जुटाने को लेकर हमें पहले ही जूझना पड़ रहा था लेकिन सरकार के नए निर्देशों के बाद हमारे पास राज्स संघों को सभी चैंपियनशिप पर रोक लगाने के लिए कहने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।’
उन्होंने कहा, ‘पहले हमने कहा था कि अगर आपकी तैयारी है तो आप आयोजन कर सकते हैं लेकिन अब स्थिति अलग है। यह भयानक हो गया है। खिलाड़ियों का स्वास्थ्य सर्वोच्च है। वे पहले ही एक राष्ट्रीय चैंपियनशिप (2019) गंवा चुके हैं और मैं सिर्फ उम्मीद कर सकती हूं कि हम इन राष्ट्रीय चैंपियनशिप का बाद में आयोजन कर पाएंगे।’