मातेराज्जी से बहस नहीं की जा सकती-पीटर रीड

सोमवार, 24 नवंबर 2014 (18:11 IST)
मुंबई। मुंबई सिटी एफसी के कोच पीटर रीड ने कहा है कि टचलाइन के समीप चेन्नईयिन एफसी के कोच मार्को मातेराज्जी के साथ गर्मागर्म बहस से वे ‘शर्मसार’ हैं और विश्व कप विजेता इटली का यह  डिफेंडर काफी बड़ा नाम है और उनसे बहस नहीं की जा सकती।
 
रैफरी के चेन्नई की टीम के पक्ष में पेनल्टी देने से इंकार करने के बाद यह घटना हुई थी। माइकल सिल्वेस्टर के शॉट के संभवत: मैनुअल फ्राइड्रिक के हाथ से टकराने के बाद पेनल्टी की अपील की गई थी।
 
मैनचेस्टर सिटी के पूर्व कोच रीड ने कहा कि ऐसा हो जाता है। मैं शर्मसार हूं। वे खिलाड़ी के रूप में विजेता हैं। मैं भी विजेता हूं। कभी-कभी बात काफी बढ़ जाती है। बाद में हम हंसे। वे काफी बड़े खिलाड़ी हैं। उनसे बहस नहीं की जा सकती। मैच के बाद हमने हाथ मिलाया और मैंने उन्‍हें शुभकामना दी। 
 
मातेराज्जी ने भी कहा कि उन्हें रीड के साथ कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि यह फुटबॉल है। अंत में हमने हाथ मिलाए। मेरी नजर में वह पेनल्टी थी। मैंने रैफरी से बात की और उन्‍होंने (रीड) ने मुझसे बात की। मुझे उनसे कोई समस्या नहीं है। यह बुरा फैसला था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें