टोक्यो ओलंपिक खेलों को रद्द करने की मुहिम से जुड़े लोगों ने ओलंपिक समिति के अधिकारियों से अपील की है कि वे कोरोना महामारी के दौर में खेलों के आयोजन के बजाय लोगों की जान बचाने को प्राथमिकता दें। गवर्नर युरिको कोइके ने ओलंपिक खेलों के खिलाफ चल रही मुहिम के बारे में कहा कि वह सुरक्षित ओलंपिक कराने की दिशा में काम करेंगी। कोरोना एक वैश्विक महामारी है, जिसमें सुरक्षित टोक्यो 2020 खेलों का आयोजन करना महत्वपूर्ण है। ”
जापान के इकॉनोमी मंत्री यासुतोशी निशिमुरा ने कोरोना मामलों में वृद्धि के बावजूद खेलों के आयोजन को लेकर कहा कि आयोजक खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के समर्थन का इंतजार कर रहे हैं। निशिमुरा ने संसद को बताया, “ मुझे पता है कि कई लोग चिंतित हैं कि इससे कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ जाएगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के निर्णय के आधार पर आयोजक टोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजन के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में एक वकील और टोक्यो के गवर्नर पद के पूर्व उम्मीदवार केनजी उत्सुनोमिया ने कैंसल द टोक्यो ओलंपिक नाम से ऑनलाइन याचिका पेश की थी, जिसे जापान की जनता की ओर से भारी समर्थन मिला और जापान के चेंज डॉट ओआरजी प्लेटफॉर्म पर इसके समर्थन में रिकॉर्ड लोगों ने हस्ताक्षर किए। जितने पिछली किसी भी याचिका में नहीं किए गए। ओलंपिक खेलों को रद्द करने की मुहिम में डॉक्टर्स भी जुड़े हैं, जबकि कुछ हाई-प्रोफाइल जापानी एथलीट्स ने भी चिंता व्यक्त की है, जिनमें मास्टर्स गोल्फ चैंपियन हिदेकी मत्सुयामा और शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका शामिल हैं।