पैरालंपिक में भाग लेने वाले सबसे बड़े भारतीय दल से रूबरू होंगे PM मोदी
सोमवार, 16 अगस्त 2021 (19:53 IST)
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 अगस्त को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय पैरा-एथलीट दल के साथ बातचीत करेंगे। यह पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाला अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल है।
जापान की राजधानी टोक्यो में आगामी 24 अगस्त से शुरू हो रहे पैरालंपिक खेलों में रियो 2016 के स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के महासचिव गुरशरण सिंह के साथ भारत के ध्वजवाहक होंगे।
उल्लेखनीय है कि इस बार 9 विभिन्न क्षेत्रों के रिकॉर्ड 54 पैरा एथलीट टोक्यो पैरालंपिक खेलों 2020 में भाग ले रहे हैं। वहीं भारतीय पैरालंपिक दल इस बार पैरालंपिक खेलों के अभियान को देश के सबसे सफल अभियानों में से एक बनाने को लेकर काफी आश्वस्त है, क्योंकि कई एथलीट पहले से ही अपनी-अपनी खेल श्रेणी में शीर्ष रैंकिंग पर हैं।
बेशक कोरोना महामारी के कारण सभी के लिए बहुत कठिन समय रहा है, लेकिन भारतीय पैरालंपिक समिति ने विभिन्न प्रमुख कोचों की मदद से ऐसा शैड्यूल बनाया है, जो एथलीटों को न केवल शारीरिक तौर पर, बल्कि मानसिक तौर पर भी सही अवस्था में लाया है।
पहली बार बैडमिंटन शामिल
पहली बार बैडमिंटन को पैरालंपिक खेलों में शामिल किया गया है, जिसमें भारत की तरफ से सात बैडमिंटन खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। देशवासियों के लिए इस बार खास बात यह है कि वह पैरालंपिक खेलों का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। 24 अगस्त से पांच सितंबर तक यूरोस्पोर्ट्स इंडिया और डीडी स्पोर्ट्स पर खेलों का लुत्फ उठाया जा सकेगा। भारत 27 अगस्त को पुरुष और महिला तीरंदाजी इवेंट्स के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
पहली बार पैरालंपिक में 1968 में हिस्सा लिया था
भारत ने 2016 के पिछले रियो पैरालंपिक में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य सहित चार पदक जीते थे।भारत ने पहली बार पैरालंपिक में 1968 में हिस्सा लिया था। भारत उसके बाद से अब तक पैरालंपिक में कुल 11 पदक जीत चुका है। लेकिन टोक्यो पैरालंपिक में 11 से ज्यादा पदक जीतने का लक्ष्य भारत ने रखा है। भारतीय पैरा एथलीट कड़ी मेहनत कर रहे हैं और खिलाड़ियों को किसी चीज की कोई कमी नहीं होने दी जा रही है।
खेल मंत्री ने दी थी विदाई
केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 54 सदस्यीय, अब तक के सबसे बड़ी भारतीय दल को टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए औपचारिक रूप से वर्चुअल माध्यम से पिछले हफ्ते विदाई दी थी। अनुराग ठाकुर ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से एथलीटों को संबोधित किया था और शुभकामनाएं दी थी। पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी और विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी भी इस अवसर पर उपस्थित थीं और उन्होंने एथलीटों को संबोधित किया था।
भारत की पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने कहा था, "सभी ने बहुत मेहनत की है और हम टोक्यो 2020 में बहुत ही अद्भुत प्रतियोगिता देख रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि हम तिरंगे को ढेर सारी खुशियां, ढेर सारा गौरव देने जा रहे हैं।" इस अवसर पर पैरालंपिक समिति के गुरशरण सिंह और अशोक बेदी भी उपस्थित थे।(वार्ता)