नई दिल्ली। गोलकीपर पीआर श्रीजेश को 8 महीने में अपने पहले प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिल सकता है, क्योंकि उन्हें न्यूजीलैंड में होने वाले 4 देशों के टूर्नामेंट के लिए भारत की 20 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। तौरंगा और हैमिल्टन में 17 जनवरी से होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और मेजबान न्यूजीलैड के अलावा बेल्जियम और जापान की टीमें हिस्सा लेंगी।
डिफेंस में रूपिंदरपाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार को जगह मिली है। ये तीनों ड्रैग फ्लिकर की भूमिका भी निभाएंगे। इसके अलावा बीरेंद्र लाकड़ा, सुरेंदर कुमार और गुरिंदरसिंह भी रक्षापंक्ति में शामिल हैं। मिडफील्ड में कप्तान मनप्रीत और चिंगलेनसाना के अलावा हरजीत सिंह, नीलाकांत शर्मा, सतबीर सिंह के अलावा पदार्पण करने वाले सिमरनजीत सिंह और विवेक को जगह मिली है। भारतीय आक्रमण की अगुआई रमनदीप सिंह के साथ अरमान कुरैशी, दिलप्रीत सिंह, मनदीप सिंह और ललित उपाध्याय जैसे युवा खिलाड़ी करेंगे।
टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक। डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, रूपिंदरपाल सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा। मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंगलेनसाना सिंह कांगुजाम, विवेक सागर प्रसाद, हरजीत सिंह, नीलाकांत शर्मा, सिमरनजीत सिंह और सतबीर सिंह। फॉरवर्ड : दिलप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय और अरमान कुरैशी। (भाषा)