4 लगातार जीत मिली प्रज्ञानानंदा को, हर मैच के मिलेंगे 7500 डॉलर

शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (12:29 IST)
मियामी: भारत के आर प्रज्ञानानंदा ने एफटीएक्स क्रिप्टो कप शतरंज में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी लेवोन आरोनियन को 3-1 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की।

सत्रह वर्ष के प्रज्ञानानंदा अब 12 अंक लेकर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के साथ शीर्ष पर हैं । कार्लसन ने चीन के कुआंग लियेम ली को 3-1 से हराया।

Congratulations #Pragyanandha,
Pride of India  @AIADMKOfficial @ADMKofficial @AIADMKITWINGOFL @NewsJTamil @Dr_NamadhuAmma @chesscom @ThanthiTV pic.twitter.com/7dKotohrzs

— JSK@Jananii Sathishkumar (@JananiiSathish) May 28, 2022
पहले दो मुकाबले ड्रॉ रहने के बाद प्रज्ञानानंदा ने तीसरा मुकाबला जीता । इसके बाद चौथे मुकाबले में 44 चालों में जीत दर्ज करके पूरे अंक हासिल किये।उन्होंने पहले अलीरजा फिरोजा को , फिर अनीश गिरी और तीसरे दौर में हैंस नीमैन को हराया था।

फिरोजा के प्रज्ञानानंदा और कार्लसन से चार अंक कम हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं।आठ खिलाड़ियों का यह टूर्नामेंट चैम्पियंस शतरंज टूर का अमेरिकी फाइनल है। इसमें सभी खिलाड़ी एक दूसरे से खेलेंगे और हर मैच जीतने पर 7500 डॉलर मिलेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी