दुनिया के 122वें नंबर के खिलाड़ी प्रजनेश क्वालीफायर में लकी लूजर के तौर पर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे थे। वे पहले दौर में अपने से 22 रैंकिंग नीचे वाले खिलाड़ी जापानी वाइल्ड कार्डधारी तत्सुमा इतो से 2 घंटे तक चले मुकाबले में 4-6, 2-6, 5-7 से हार गए। इतो का सामना अब सर्बिया के जोकोविच से होगा जिन्होंने जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ को मात दी।
उन्होंने कहा कि मैं शांतचित होकर खेल ही नहीं सका जिसका असर मेरे प्रदर्शन पर पड़ा। उसने अच्छा खेला और वह सब किया, जो जीत के लिए जरूरी था। प्रजनेश लगातार 5वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे थे। वे बेहतर रैंकिंग के कारण विम्बलडन, फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन खेल चुके हैं। उनके हारने के साथ ही एकल वर्ग में भारत की चुनौती खत्म हो गई।
पुरुष युगल में भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के अर्टेम सिटाक का सामना स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा और पुर्तगाल के जोओ सोउसा से होगा, वहीं रोहन बोपन्ना और जापान के यासुकाता उचियामा की टक्कर अमेरिका के 13वीं वरीयता प्राप्त बॉब और माइक ब्रॉयन से होगी।