प्रणय ने इंडोनेशियाई मास्टर्स खिताब जीता

रविवार, 14 सितम्बर 2014 (15:45 IST)
पालेमबैंग (इंडोनेशिया)। युवा भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने रविवार को यहां स्थानीय प्रबल दावेदार फिरमान अब्दुल कोलिक पर सीधे सेटों में जीत दर्ज कर 1,25,000 डॉलर इनामी राशि का इंडोनेशियाई मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड खिताब अपने नाम किया। यह उनके करियर का पहला खिताब है।
 
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे 5वें वरीय प्रणय ने 43 मिनट तक चले मुकाबले में पुरुष एकल के फाइनल में क्वालीफायर फिरमान को 21-11, 22-20 से पराजित किया। प्रणय पिछले हफ्ते हो ची मिन्ह सिटी में 50,000 डॉलर की वियतनाम ग्रां प्री में उपविजेता रहे थे।
 
22 वर्षीय प्रणय ने शुरुआती गेम में दबदबा बनाते हुए शुरू में 6-2 की बढ़त बना ली थी और इसे बढ़ाते रहे। फिर उन्होंने सीधे 5 अंक जुटाकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
 
फिरमान ने दूसरे गेम में खुद को संभाला और 5-3 से आगे हो गए लेकिन प्रणय वापसी करते हुए इसे 6-6 की बराबरी पर ले आए और उन्होंने 9-7 की मामूली बढ़त बनाई। इस इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने फिर 12-9 से बढ़त बना ली और यह गेम रोमांचक हो गया। लेकिन प्रणय 4 मैच प्वॉइंट हासिल करने में सफल रहे।
 
लेकिन फिरमान ने फिर लगातार 4 अंक जुटाकर वापसी की और स्कोर 20-20 से बराबर कर दिया। प्रणय ने फिर अगले 2 अंक अपनी झोली में डालकर अपने पहले खिताब का जश्न मनाया। प्रणय ने 2010 युवा ओलंपिक में लड़कों के एकल में रजत पदक जीता था। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें