Paris Paralympics में दूसरी बार प्रीति पाल ने जीता कांस्य पदक

WD Sports Desk

सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (12:45 IST)
भारतीय धाविका प्रीति पाल ने पेरिस पैरालंपिक खेलों में महिलाओं की 200 मीटर टी20 दौड़ में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक जीता है।रविवार रात हुये मुकाबले में प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर टी35 दौड़ में अपने सर्वश्रेष्ठ 30.01 सेकंड के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

 Preethi Pal makes India proud! Preethi Pal's historic Bronze in the Women's 200m T35 is a proud moment for India.

Let's cheer for all our competitors!

#Paralympics2024 #Paralympics #ParaAthletics @mansukhmandviya @IndiaSports @MIB_India @PIB_India @DDNewslivepic.twitter.com/B6dIrYIQWD

— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 1, 2024
इस जीत के साथ वह पैरालंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली ट्रैक और फील्ड भारतीय महिला पैरा एथलीट बन गई हैं। प्रीति पाल एक से ज्यादा पैरालंपिक मेडल जीतने वाली सिर्फ सातवीं भारतीय बनी हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने पैरालंपिक ट्रैक स्पर्धा में भारत का पहला एथलेटिक्स पदक जीता था। उन्होंने महिलाओं की टी35 100 मीटर प्रतियोगिता में 14.21 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ कांस्य पदक जीता था।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी