जोन बी में पटना की टीम चार मैचों में तीन जीत और ड्रॉ के साथ 18 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। वहीं यूपी पांच मैचों में तीन जीत, एक हार और ड्रॉ के साथ 18 अंक लेकर तीसरे स्थान रर है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ रहने से दोनों को तीन-तीन अंक मिले।
गत चैंपियन पटना के लिए प्रदीप नरवाल ने नौ, मोनू गोयता ने आठ, विशाल माने ने तीन और जयदीप ने दो अंक बटोरे। वहीं यूपी के लिए नितिन ताेमर ने आठ, महेश गौड़ ने छह, रिशांक देवदिगा ने चार और पंकज ने तीन अंक अर्जित किए।
पटना की टीम ने रेड से 18, डिफेंस से छह और तीन अतिरिक्त अंक हासिल किए। इसके अलावा यूपी की टीम ने रेड से 16, डिफेंस से नौ और दो अतिरिक्त अंक बटोरे। (वार्ता)