जयपुर पिंक पैंथर्स की गुजरात पर शानदार जीत

रविवार, 3 सितम्बर 2017 (22:50 IST)
कोलकाता। जसवीर सिंह, पवन कुमार और सोमवीर शेखर के शानदार प्रदर्शन से जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात फार्च्यूनजायंट्स को रविवार को वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र में 31-25 से हरा दिया। 
             
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में जयपुर की टीम आधे समय तक 14-9 से आगे थी। दूसरे हाफ में मुक़ाबला बेहद कड़ा रहा। जयपुर ने जहां 17 अंक बटोरे वहीं गुजरात ने 16 अंक जुटाए। जयपुर के लिए पहले हाफ की पांच अंक की बढ़त अंत में कारगर साबित हुई। 
            
गुजरात को लगातार दूसरे दिन हार का सामना करना पड़ा। गुजरात को कल हरियाणा ने भी हराया था। गुजरात लगातार दो हार के बावजूद ग्रुप ए में 12 मैचों से 43 अंक लेकर शीर्ष पर कायम है। जयपुर की आठ मैचों में यह पांचवीं जीत है और उसके 28 अंक हो गए हैं। 
           
जयपुर के लिए जसवीर ने छह अंक जुटाए जबकि पवन और सोमवीर ने चार चार अंक बटोरे। गुजरात के लिए सचिन सात अंकों के साथ एक बार फिर शीर्ष स्कोरर रहे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें