मैच में दो मिनट शेष रहते पुणे के पास 32-31 की मामूली बढ़त थी लेकिन अंतिम मिनटों में मोरे जीबी की दो सफल रेड से पुणे ने दो अंक के अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया। मोरे ने पुणे के लिए छह, संदीप नरवाल ने सात, मोनू ने छह और गिरीश तथा अक्षय जाधव ने 3-3 अंक बनाए।