चेन्नई। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में यूपी योद्धा ने अंक तालिका में सबसे ऊपर खड़ी जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-24 से हरा दिया। मैच का पहला हाफ बेहद रोमांचक रहा, जहां जयपुर पिंक पैंथर्स और यूपी योद्धा दोनों ही टीमों में एक-एक अंक की बेहतरीन भिड़ंत दिखाई दे थी।
दूसरे हाफ़ में दबाव टेबल टॉपर जयपुर पिंक पैंथर्स पर आ चुका था और वापसी की ज़िम्मेदारी कप्तान दीपक हूडा ने अपने कंधों पर लेते हुए सुपर रेड करी और एक साथ यूपी के तीन खिलाड़ियों को शिकार बनाया। दीपक हुडा की इस सुपर रेड ने जयपुर को मैच में पूरी तरह से वापस ला दिया था, दीपक ने वीवो प्रो कबड्डी में अपने 850 प्वाइंट्स भी पूरे कर चुके हैं। यूपी योद्धा की रेडिंग यूनिट आज पूरे रंग में थी, जयपुर ने कई बार दबाव बनाने की कोशिश ज़रूर की, लेकिन वे यूपी योद्धा पर हावी नहीं हो सके।
यूपी योद्धा की जयपुर पिंक पैंथर्स के ख़िलाफ़ वीवो प्रो कबड्डी में ये 4 मैचों में दूसरी जीत है। इस जीत के बाद यूपी योद्धा अब अंक तालिका में 7वें पायदान पर आ गई है, उनके अब 9 मैचों में 22 अंक हो गए हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स अभी भी प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है।
मैच की शुरुआत में यू मुम्बा ने हरियाणा पर हावी होने की कोशिश शुरू कर दी थी। अर्जुन देशवाल, हरेंद्र और एमएस अतुल की तिकड़ी रेड में प्वाइंट्स लेते हुए यू मुम्बा को बढ़त में ला दिया था। आखिरी लम्हों में मुम्बा संयम नहीं रख पाई और फिर जैसे ही व्हिसल बजी, 30-27 से मुकाबला हरियाणा ने जीत लिया।