प्रो कबड्डी इतिहास में पुणे की गुजरात पर ये 8 मैचों में सिर्फ दूसरी जीत थी और ये दोनों ही जीत इसी सीजन में आई है। इस जीत के बाद पुणेरी पलटन अब 15 मैचों में 34 अंकों के साथ 9वें पायदान पर आ गए हैं, जबकि हार के बाद भी गुजरात 8वें स्थान पर ही बरकरार हैं।