Pro Kabaddi League 2019 : पुणेरी पलटन ने गुजरात फॉर्च्यून जाएंट्स को 43-33 से दी शिकस्त

शनिवार, 14 सितम्बर 2019 (23:02 IST)
पुणे। पुणेरी पलटन ने शनिवार को पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 89वें मैच में गुजरात फॉर्च्यून जाएंट्स को 43-33 से हरा दिया।
 
पुणे की इस जीत की हीरो रही डिफेंस की तिकड़ी और रेडिंग की जोड़ी। बालासाहब जाधव ने हाई फाइव करते हुए 5 टैकल प्वॉइंट्स लिए तो सुरजीत सिंह ने भी हाई फाइव करते हुए 5 टैकल प्वॉइंट्स किए और हादी ताजिक को भी 4-4 टैकल प्वॉइंट्स मिले।
ALSO READ: प्रो कबड्डी लीग 2019 : हरियाणा स्टीलर्स ने रोका दिल्ली दबंग का विजय रथ, 47-25 से हराया
रेडिंग में नितिन तोमर ने सुपर-10 करते हुए 11 रेड प्वॉइंट्स हासिल किया और फॉर्म में लौट आए। मनजीत ने भी 7 रेड प्वॉइंट्स और एक टैकल प्वॉइंट्स हासिल किया। गुजरात की तरफ से सचिन ने भी सुपर-10 करते हुए 10 रेड प्वॉइंट्स लिए तो डिफेंस में प्रवेश भैंसवाल को 3 टैकल प्वॉइंट्स मिले।
 
प्रो कबड्डी इतिहास में पुणे की गुजरात पर ये 8 मैचों में सिर्फ दूसरी जीत थी और ये दोनों ही जीत इसी सीजन में आई है। इस जीत के बाद पुणेरी पलटन अब 15 मैचों में 34 अंकों के साथ 9वें पायदान पर आ गए हैं, जबकि हार के बाद भी गुजरात 8वें स्थान पर ही बरकरार हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी