यहां नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में गुरुवार रात खेले गए इस मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमों ने बराबर का खेल दिखाया। दूसरे हाफ में बंगाल ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन अपने पिछले मैच में बेंगलुुरु बुल्स को पीटने वाली दिल्ली ने अंतिम मिनटों में शानदार वापसी करते हुए मुकाबला 31-31 से टाई पर समाप्त कर दिया।
दिल्ली के लिए स्थानापन्न आनंद पाटिल ने नौ, रोहित बाल्यान ने सात, स्टार ईरानी खिलाड़ी कप्तान मेराज शेख ने पांच और सुनील ने तीन अंक बटोरे। बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने 13, विनोद कुमार और रेन सिंह ने तीन-तीन अंक हासिल किए।
दिल्ली ने रेड से 22, डिफेंस से छह, आलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक जुटाया। बंगाल ने रेड से 18, डिफेंस से आठ, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक प्राप्त किया।