नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र की नीलामी ने देश के इस परम्परागत कहे जाने वाले खेल में नया इतिहास रच दिया और रेडर नितिन तोमर को मिली 93 लाख रुपए की अविश्वसनीय कीमत ने भारतीय खेलों के समीकरण ही बदल डाले।
22 वर्षीय नितिन तोमर इसके साथ ही प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने रोहित कुमार (81 लाख), मंजीत छिल्लर (75.50 लाख) और सेलामणि के (73 लाख) तथा सुरजीत सिंह (73 लाख) को कहीं पीछे छोड़ दिया।
प्रो कबड्डी लीग की सोमवार और मंगलवार दो दिन चली नीलामी में 12 टीमों ने कुल 46 करोड़ 99 लाख रुपए खर्च किए। नीलामी में ए वर्ग में 44 और बी वर्ग में 58 खिलाड़ी बिके। रेडर सूरज देसाई बी वर्ग में 52.5 लाख रुपए के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। नीलामी में 12 टीमों ने 227 खिलाड़ियों को खरीदा। विदेशी खिलाड़ियों में कोरिया के जंग कुन ली सबसे महंगे रहे। उन्हें बंगाल वॉरियर्स ने रिटेन किया था। उनकी कीमत 80.3 लाख रुपए रही।
तोमर गत वर्ष अहमदाबाद में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे थे। उन्हें नीलामी के दूसरे हॉफ में नई टीम उत्तर प्रदेश ने 93 लाख रुपए की कीमत देकर सबको चौंका दिया। माना जा रहा था कि ऑलराउंडर मंजीत छिल्लर सबसे महंगे खिलाड़ी बनेंगे लेकिन नीलामी के बाद के चरण में सारे समीकरण बदल गए। उत्तर प्रदेश और तेलुगू टाइटंस के बीच नितिन को खरीदने को लेकर जबरदस्त होड़ चली जिसमें उत्तर प्रदेश ने बाजी मार ली।
रेडर रोहित कुमार को बेंगलुरु बुल्स ने 81 लाख रुपए में खरीदा। मंजीत को फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.50 लाख रुपए में और सुरजीत को बंगाल वॉरियर्स ने 73 लाख रुपए में खरीदा। दोनों के बीच मात्र 2.5 लाख रुपए का ही फासला रहा। सेल्वामणि को जयपुर ने 73 लाख में खरीदा।
राजेश नरवाल को 69 लाख, संदीप नरवाल को 66 लाख रुपए, अमित हुड्डा के 63 लाख, जीवा कुमार को 52 लाख, कुलदीप सिंह को 51.50 लाख, जसवीर सिंह को 51 लाख, रविंदर पहल को 50 लाख, अजय को 48.50 लाख, काशिलिंग अदाके को 48 लाख, रण सिंह को 47.50 लाख, मोहित छिल्लर को 46.50 लाख और 42 साल के धर्मराज चेरालाथन को 46 लाख रुपए की भारी-भरकम कीमत मिली।
प्रो कबड्डी लीग के पहले सत्र में सबसे महंगे खिलाड़ी की कीमत मात्र 12 लाख रुपए थी लेकिन पांचवें संस्करण तक पहुंचते पहुंचते इस लीग की लोकप्रियता में इतना इजाफा हो गया कि एक खिलाड़ी को लगभग एक करोड़ रुपए की कीमत मिल गई। पिछले साल नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत मोहित छिल्लर को मिली थी जिन्हें बेंगलुरु बुल्स ने 53 लाख रुपए में खरीदा था।
प्रो कबड्डी लीग के जुलाई से शुरू होने वाले पांचवें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में भारतीयों पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा लगाया। पांचवें सत्र के लिए इस बार टीमों को आठ से बढ़ाकर 12 कर दिया गया है और चार नई टीमों में तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा को लीग में शामिल किया गया है। खिलाड़ियों की नीलामी में हर टीम के लिए चार करोड़ रुपए का सैलरी पर्स रखा गया था।
कबड्डी लीग में खिलाड़ियों की नीलामी में कुश्ती, बैडमिंटन और हॉकी लीग सभी को पीछे छोड़ दिया है। कबड्डी लीग के आगे अब सिर्फ क्रिकेट की आईपीएल ही खड़ी दिखाई देती है जिसमें खिलाड़ियों पर इससे ज्यादा धन वर्षा हुई है।
रोहित 81 लाख में बेंगलुरु के हिस्से में गए। ऑलराउंडर मंजीत छिल्लर को फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.50 लाख रुपए की कीमत पर खरीदा। नीलामी में अभिषेक बच्चन खुद भी मौजूद थे। मंजीत की इस कीमत के बाद उनके नजदीक पहुंचे सुरजीत, जिन्हें बंगाल ने 73 लाख रुपए में खरीदा।
जयपुर ने सेल्वामणि को 73 लाख और जसवीर सिंह को 51 लाख में खरीद लिया। जयपुर ने तीन खिलाड़ियों को खरीदने पर एक करोड़ 99 लाख रुपए खर्च किए। ऑलराउंडरराजेश नरवाल पर उत्तर प्रदेश टीम ने 69 लाख रुपए की कीमत लगाई। जीवा कुमार को यूपी ने 52 लाख रुपए में खरीदा। उत्तर प्रदेश ने इस तरह तीन खिलाड़ियों को खरीदने पर दो करोड़ 16 लाख रुपए खर्च कर डाले।
संदीप नरवाल पर पुणेरी पल्टन ने 66 लाख रुपए की कीमत लगाई। ऑलराउंडर संदीप पर दिल्ली और हरियाणा के बीच जबरदस्त होड़ चली लेकिन पुणेरी ने उन्हें 66 लाख में खरीद लिया।
हरियाणा के डिफेंडर अमित हुड्डा पर भी जमकर होड़ चली और नई टीम तमिलनाडु ने उन्हें 63 लाख रुपए में खरीद लिया। ऑलराउंडर कुलदीप सिंह पर पटना और जयपुर ने होड़ लगाई जिसके चलते वह 50 लाख पार कर गए लेकिन यू मुंबा ने कुलदीप को 51.50 लाख रुपए में खरीद लिया।
स्टार खिलाड़ी काशिलिंग अदाके को मुम्बा ने 48 लाख में और जयपुर के साथ तीन सत्र खेलने वाले रण सिंह को बंगाल वॉरियर्स ने 47.50 लाख में खरीदा। मोहित छिल्लर 46.50 लाख में हरियाणा के हिस्से में गए। एशियाई खेलों में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले राकेश कुमार पर दिल्ली और पुणे ने होड़ लगाई लेकिन तेलुगू टाइटंस ने उन्हें 45 लाख में खरीद लिया।
नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों में ईरान की सबसे ज्यादा धूम रही। विदेशी खिलाड़ियों में 10 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी रखा गया था लेकिन नीलामी के शुरुआती दौर में किसी भी फ्रेंचाइजी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
विदेशी खिलाड़ी नीलामी में सबसे पहले उतरे और नई टीम गुजरात ने ईरान के डिफेंडर अबुजार मोहाजेरमिगानी को 50 लाख रुपए में खरीदा। ईरान के रेडर अबुलफजल मैगसोदलो को दबंग दिल्ली ने 31.8 लाख रुपए में खरीदा जबकि ईरान के डिफेंडर फरहाद रहीमी को तेलुगू टाइटंस ने 29 लाख में खरीदा।
थाईलैंड के रेडर खोमसान थोंगखाम को नई टीम हरियाणा ने 20.4 लाख में, कोरिया के ऑलराउंडर डोंगजू होंग को यू मुंबा ने 20 लाख में और ईरान के ऑलराउंडर हादी ओश्तोराक को भी मुंबा ने 18.6 लाख रुपए में खरीद लिया। बांग्लादेश के डिफेंडर जियाउर रहमान को पुणेरी पल्टन ने 16.6 लाख रुपए में खरीदा जबकि बांग्लादेश के रेडर सुलेमान कबीर 12.6 लाख की कीमत में उत्तर प्रदेश के हिस्से में गए। (वार्ता)