तेलुगू टाइटन्स की ओर से राकेश गौड़ा ने सुपर-10 के साथ 16 रेड प्वाइंट्स और एक टैकल प्वाइंट लिया तो आकाश अरसुल और क्रुष्णा मदाने ने अपने अपने हाई फ़ाइव पूरे किए। सिद्धार्थ देसाई पूरी तरह फ़्लॉप रहे और सिर्फ़ 3 रेड प्वाइंट्स ले सके, हालांकि उन्होंने अपने करियर में 400वां रेड प्वाइंट्स ज़रूर पूरा कर लिया।
आख़िरी 4 मिनटों में स्कोर हो चुका था 48-43, यानी तेलुगू अब सिर्फ़ 5 अंक पीछे थी। लेकिन जब खेल में दो मिनट बचा था तभी इमाद ने सुपर रेड करते हुए तीन शिकार किए और तेलुगू की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जैसे ही व्हिसल बजा पुणेरी ने मुक़ाबला 3 अंकों से अपने नाम कर लिया।