पटना-बंगाल में होगा प्रो. कबड्डी का सेमीफाइनल

बुधवार, 25 अक्टूबर 2017 (23:06 IST)
मुंबई। गत चैंपियन पटना पाइरेट्स ने पुणेरी पल्टन को 42-32 से हराकर वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र के दूसरे क्वालिफायर में प्रवेश कर लिया है। 
           
पटना ने एलिमिनेटर तीन में पुणेरी को मंगलवार रात हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। पटना का अब क्वालिफायर दो में बंगाल वॉरियर्स के साथ मुकाबला होगा, जो एक तरह से टूर्नामेंट के लिए सेमीफाइनल साबित होगा। 
           
पटना और बंगाल के बीच गुरुवार को चेन्नई में होने वाले दूसरे क्वालिफायर की विजेता टीम शनिवार को होने वाले फाइनल में गुजरात फार्च्यून जाएंटस से भिड़ेगी। गुजरात ने पहले क्वालिफायर में बंगाल को 42-17 से हराया था। इस हार के बावजूद बंगाल को दूसरे क्वालिफायर में उतरने का मौका मिला है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी