इससे पहले कल दबंग दिल्ली को यूपी योद्धा ने एकतरफा अंदाज में 45-16 से धो दिया था। दिल्ली की अपने घरेलू चरण में यह लगातार पांचवीं हार रही थी। दिल्ली जोन बी में 17 मैचों में 12 मैच हार चुकी है। यूपी की 17 मैचों में यह छठी जीत थी और वह 48 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। (वार्ता)