पटना पाइरेट्स ने 16वें मिनट में बुल्ज को ऑलआउट कर 14-11 की बढ़त बना ली। पहले हॉफ के अंत में पटना 17-13 से आगे थी। बुल्ज के पवन सहरावत पहले हॉफ में थोड़े ठंडे रहे और कुछ खास अंक नहीं जोड़ पाए। दूसरे हॉफ में बेंगलुरु बुल्ज ने सुपर टैकल की झड़ी लगा दी। आशीष सांगवान ने जोरदार खेल दिखाया और 34 मिनट के बाद 24-24 की बराबरी कर दी।