चेन्नई-मुम्बा की भिड़ंत से होगा चेन्नई चरण का आगाज

शनिवार, 16 फ़रवरी 2019 (08:45 IST)
चेन्नई। रूपे प्रो वालीबाल लीग अपने पहले सीजन के दूसरे और आखिरी चरण में चेन्नई पहुंच गई है। चेन्नई चरण का आगाज शनिवार को चेन्नई स्पार्टंस और यू मुम्बा वौली की भिड़ंत से होगा। इस चरण के सभी मुकाबले जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

 
 
लीग स्तर पर चेन्नई की टीम के दो मैच बाकी रह गए हैं। लीग स्तर पर इस टीम ने जो तीन मैच अब तक खेले हैं, उनमें से एक में जीत मिली है। यह टीम कालीकट हीरोज के हाथों 1-4 और कोच्चि ब्ल्यू स्पाइकर्स के हाथों 2-3 से हार चुकी है। इसने ब्लैक हाक्स हैदराबाद को 4-1 से हराया था और यह अब तक की उसकी एकमात्र जीत है। 
 
इस मैच से पहले चेन्नई के मुख्य कोच एमएच कुमारा ने कहा, हम अब घऱ में खेलेंगे औऱ हमारा लक्ष्य अपने बाकी के दोनों मैच जीतना है। हमारे लिए घरेलू दर्शकों का समर्थन काफी अहम होगा। मुझे खुशी है कि रूडी वेरहोएफ इस लीग में आए हैं औऱ हमार टीम का प्रेरणादायी नेतृत्व कर रहे हैं। उनके अनुभव से टीम को काफी फायदा हो रहा है। 
 
मुम्बई की टीम भी मुश्किल में है। उसे अगले दौर का टिकट कटाने के लिए अपने बाकी के दोनों मैच जीतने हैं। यह टीम अपने अब तक के सभी तीन मैच हार चुकी है। यू मुम्बा के मुख्य कोच प्रीतम सिंह चौहान ने कहा, हमारे लिए हारना अब रास्ता नहीं रह गया है। हमें अब बाकी के दोनों मैच जीतने हैं। चेन्नई को घर में खेलने का फायदा मिलेगा। हमें अपने शानदार खेल से चेन्नई को घरेलू माहौल का फायदा उठाने से रोकना होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी