पंजाब को चित कर हरियाणा बना प्रो रेसलिंग लीग का विजेता

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019 (11:46 IST)
ग्रेटर नोएडा। हरियाणा हैमर्स ने आखिरकार प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्लूएल) का खिताब जीत लिया है। उसे यह सफलता लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचने के बाद मिली। पिछली तीन बार के उपविजेता हरियाणा हैमर्स ने गुरुवार को मौजूदा चैंपियन पंजाब रॉयल्स के खिलाफ यहां गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्लूएल) में चौथे सत्र की फाइनल टाई के शुरुआती पांचों मुकाबले जीतकर जबरदस्‍त अंदाज में खिताब अपने नाम कर लिया।


यूक्रेनी सुपर हैवीवेट पहलवान एलेक्जेंडर खोत्सिनिवस्की, बेलारूसी पहलवान अली शाबानोव, किरन, रवि कुमार और मोल्डोवा की अनस्तासिया निचिता ने हरियाणा के लिए लगातार पांच मुकाबले (5-0) जीतकर चैंपियन पंजाब रॉयल्स के खिताबी हैट्रिक पूरी करने के सपने को तोड़ दिया।

आज हरियाणा का इतना ज्यादा दबदबा रहा कि पंजाब का खिताबी अभियान उसके कप्तान और स्टार पहलवान बजरंग पुनिया के मैट पर उतरने से पहले ही खत्म हो गया। एशियन गेम्स गोल्ड मेडेलिस्ट और पद्मश्री बजरंग ने रजनीश पर प्रभावशाली ढंग से 11-0 की जीत हासिल की। 65 किलो कैटेगरी के वर्ल्ड नंबर वन की यह जीत बहुत देर से आई, क्योंकि पंजाब का सबकुछ लुट चुका था। बहरहाल स्कोर 1-5 हो गया।

टाई के पहले मुकाबले (125 किलो) में यूक्रेनी सुपर हैवीवेट पहलवान एलेक्जेंडर खोत्सिनिवस्की ने कनाडा के कोरे जार्विस को 3-0 से हराकर हैमर्स को शुरुआती बढ़त दिलाई। हरियाणा के बेलारूसी पहलवान अली शाबानोव ने 86 किलो में दातो मार्सागिश्विली से पिछली हार का हिसाब चुकाया। उन्होंने जॉर्जियाई प्रतिद्वंद्वी को सत्र की पहली हार का स्वाद चखाते हुए 4-3 से जीत हासिल की।

कॉमनवेल्थ गेम्स की रजत पदक विजेता किरन ने महिला 76 किलो कैटेगरी में पंजाब की यूरोपियन ब्रांज मेडलिस्ट सिन्थिया वेस्कन को 3-1 से हराकर हैमर्स को 3-0 से आगे कर दिया। वर्ल्ड अंडर-23 चैंपियनशिप सिल्वर मेडेलिस्ट रवि कुमार ने हरियाणा को 4-0 की बढ़त के साथ खिताब के करीब ले आए। उन्होंने 57 किलो में मौजूदा चैंपियन पंजाब के नितिन राठी को 8-0 से हरा दिया।

टाई का पांचवां मुकाबला भी हरियाणा हैमर्स के पक्ष में गया। मोल्डोवा की अनास्तासिया निचिता ने यूरोपियन चैंपियनशिप की उपविजेता मिमि हिस्टोवा को हराकर हरियाणा को चैंपियन बना दिया। महिला 57 किलो के इस कड़े मुकाबले में दोनों यूरोपियन पहलवान 4-4 की बराबरी पर थी, लेकिन वर्ल्ड जूनियर चैंपियन अनास्तासिया ने अंतिम समय में मिली को चित करके मुकाबला अपने नाम किया।

महत्वहीन रह गए अंतिम चार मुकाबलों में से पंजाब ने तीन जीते। पंजाब के अमित धनकड़ ने 74 किलो प्रवीण राणा को 5-2 से हराकर स्कोर 2-5 किया। पंजाब की खेलो इंडिया की गोल्ड मेडेलिस्ट अंजू ने महिला 53 किलो में शानदार वापसी करते हुए हरियाणा की कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप स्वर्ण पदक विजेता सीमा को 10-5 से हराकर स्कोर 3-5 कर दिया।

फाइनल टाई का अंतिम मुकाबला हरियाणा की यूरोपियन चैंपियनशिप उपविजेता तात्याना ओमेल्चेंको ने अनिता को 9-0 से हराकर स्कोर 6-3 कर दिया। इस तरह हरियाणा 6-3 के अंतर से जीतकर चैंपियन बना। 
(Photo: Twitter)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी