6 टीमों के बीच होने वाली इस लीग के मुकाबले 2 से 19 जनवरी तक यहां इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में आयोजित किए जाएंगे। इस बार जयपुर निंजास, मुंबई महारथी, यूपी दंगल, एनसीआर पंजाब रॉयल्स, हरियाणा हैमर्स और दिल्ली सुल्तांस की टीमों के बीच कड़ा संघर्ष होने की उम्मीद है।
उन्होंने इस लीग की लोकप्रियता के लिए मीडिया का आभार व्यक्त किया। प्रो स्पोर्टीफाई के संस्थापक और प्रमोटर कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि जॉर्जिया के व्लादीमिर खिनचेंगशिवली और कनाडा की एरिका वीब के रूप में 2 ओलंपिक चैंपियनों सहित विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक के पदक विजेताओं के साथ महाद्वीपीय चैंपियनों की संख्या 20 तक पहुंच गई है, जो इस लीग को भव्य बनाने के लिए एक बड़ा कदम है।
लीग का संचालन यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग से मान्यता प्राप्त अधिकारी करेंगे जिसमें पिछले दिनों रियो ओलंपिक में बतौर रेफरी जिम्मेदारी संभालने वाले इकलौते भारतीय अशोक कुमार भी शामिल हैं। लीग में पुरुषों के 57, 65, 70, 74 और 97 किग्रा के मुकाबले होंगे जबकि महिलाओं में 48, 53, 58 और 69 से 75 किग्रा के मुकाबले होंगे।
कुश्ती लीग में भाग ले रहे सभी 54 खिलाड़ियों में पंजाब टीम के व्लादीमिर सबसे महंगे खिलाड़ी (48 लाख) हैं जबकि दिल्ली टीम की मारिया स्टैडनिक और हरियाणा टीम के मैगमद कुर्बानालिऊ दूसरे महंगे खिलाड़ी (47 लाख) हैं। कुश्ती लीग के दूसरे सत्र का प्रसारण सोनी मैक्स, सोनी ईएसपीएन पर हिन्दी और अंग्रेजी में किया जाएगा। सभी मुकाबले शाम 7 से रात 9 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। (वार्ता)