'फीफा' के सबसे प्रतिष्ठित 'पुस्कर अवॉर्ड' के लिए लेटोवलेविसी भी दावेदार होंगे

सोमवार, 2 सितम्बर 2019 (19:32 IST)
इस्तांबुल। बर्सस्पॉपर के फुलबैक लासमिन लेटोवलेविसी ने तुर्की की दूसरे दर्जे की फुटबॉल लीग में रविवार को इस्कीसिरस्पोर की टीम के खिलाफ एक ऐसा अविश्वसनीय गोल दागा, जिससे फुटबॉल जगत में उन्हें विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था 'फीफा' के सबसे प्रतिष्ठित 'पुस्कर अवॉर्ड' के प्रमुख दावेदारों में से एक गिना जाने लगा।
 
लासमिन लेटोवलेविसी पर कोई ज्यादा भरोसा नहीं करता और वे गोल स्कोरिंग के लिए भी नहीं जाने जाते, क्योंकि अपने फुटबॉल करियर के 299 मैचों में उन्होंने सिर्फ 15 गोल ही दागे हैं लेकिन रविवार को उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर डाला, जब एक हैरतअंगेज गोल दाग दिया।
 
इंजुरी टाइम में ठीक सेंटर से लेटोवलेविसी को ऊंचा लॉब मिला जिस पर उन्होंने बहुत दूर से बेहतरीन वॉली लगाकर गोलपोस्ट की नेट में गेंद पहुंचा दी। इस दृश्य को रोमानिया के एक फुटबॉलर ने नेट के पीछे से अपने कैमरे में कैद किया। उन्होंने इसे नाम दिया 'परफैक्ट वॉली'।
 
बर्सस्पॉर्प ने लेटोवलेविसी के इस अकल्पनीय गोल के बूते पर मैच के 73वें मिनट में यह बढ़त हासिल की। बर्सस्पॉर्प पिछले सीजन में नीचे जाने के कारण दूसरे टीयर में खेल रहा है। इस सीजन में उसने तीनों मैच जीते हैं।
 
'पुस्कर अवॉर्ड' के नामांकन का काम पूरा : 'पुस्कर अवॉर्ड' को फीफा का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार माना जाता है। 23 सितंबर को यह पुरस्कार उस फुटबॉल खिलाड़ी को प्रदान किया जाता है जिसने साल में सर्वश्रेष्ठ गोल किया हो।
 
लेटोवलेविसी को करना होगा इंतजार : इस बार फीफा के पुस्कर अवॉर्ड के लिए नामांकन का काम रविवार को ही पूरा हुआ है। इस लिहाज से इस अवॉर्ड के दावेदारों में से एक लेटोवलेविसी को अगले साल तक का इंतजार करना होगा। साथ ही साथ फुटबॉल प्रशंसक भी पूरे एक साल तक इसी का इंतजार करेंगे कि आखिर यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड किसे मिलता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी